अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में रेडियो , दूरदर्शन ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन

Sunday, Sep 26, 2021 - 12:56 AM (IST)

लद्दाखः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को यहां 13,300 फीट की ऊंचाई पर आकाशवाणी और दूरदर्शन के 10 किलोवाट ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर ठाकुर ने कहा कि कारगिल के हैम्बोटिंग ला में 21 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित निर्मित ट्रांसमीटर 50 किमी से 60 किलोमीटर तक सिग्नल प्रदान करेंगे। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले 50 से 60 हजार लोग लाभान्वित होंगे। 

उन्होंने कहा कि वह खुद एक पहाड़ी राज्य से ताल्लुक रखते हैं और लोगों की समस्याओं को जानते हैं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त-2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद सभी क्षेत्रों में बड़े विकास हुए हैं। 

कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है और लोग शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं। स्थानीय कार्यक्रमों की अवधि को आधे घंटे से बढ़ाने की मांग पर इसे तत्काल दोगुना किए जाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इसे और बढ़ाया जाएगा। इससे लद्दाख की सुंदरता और संस्कृति को दुनिया के सामने पेश करने में मदद मिलेगी। 

Pardeep

Advertising