नगरपालिका ने पुंछ बस अडडे और किला बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:10 PM (IST)

पुंछ : नगरपालिक ने पुंछ के बस अडडे और किला बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दोरान जहां नगर पालिका ने दुकानदारों द्वारा सडक़ों पर बिक्री के लिए रखे गए सामान को जब्त किया।वहीं बाजार में जगह जगह लगाई गई दर्जनो रेहडिय़ों को जे सी बी मशीन से मोके पर ही तोड़ डाला गया। इस अतिक्रमण की अगुवाई  अब्दुल रहमान और इरशाद हुसैन सोफी ने की।  इस दोरान नगरपालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर लटकाए गए सामान को स्ंवय हटाने और दुकानों के छज्जो को आगे बढ़ाने के लिए लगाई गई टीन की चादरे हटाने का आहवान करते हुए इस बात की चेतावनी दी कि अगली बार अगर इस प्रकार का कोई अवैध रूप से बाहर लटका हुआ सामान अथवा टीन की चदरें दिखी तो इससे भी कड़ी करवाही की जाएगी।


गौरतलब है कि नगर के बस अडडा और किला बाजार में पिछले काफी समय से अवैध कब्जों का बोलबाला है यहां के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे चार से पांच हजार रूपय महीना पर रेहडिय़ां लगवा रखी हंै जिसके कारण बाजार से दोपहिया वाहनों पर अथवा पैदल गुजरना भी मुशिकल होता है ऐसे में बार-बार लोगों द्वारा इस बात की शिकायत करने पर आज नगरपालिका ने यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News