छोटे व्यवसायीयों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे मोदी सरकार

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 08:27 PM (IST)

 साम्बा : जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने छोटे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है। पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष-जम्मू राजेश पडग़ोत्रा और संयुक्त सचिव खजूर सिंह सहित जेकेएनपीपी के नेताओं ने आज बड़ी-ब्राह्मणा, विजयपुर और रामगढ़ क्षेत्रों का दौरा किया व व्यवसायियों की समस्याएं सुनी। पैंथर्स पार्टी अध्यक्ष राजेश पडग़ोत्रा ने कहा कि इस दौरान तमाम छोटे व्यापारियोंं, रेहड़ी-फड़ी वालों, ढाबे, रेस्त्रां व छोटे होटल मालिकों, दुकानदारों, ट्रांसपोर्टर्स और मजदूर वर्ग के लोगों से बात की तो इन लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताया।

पडग़ोत्रा ने कहा कि छोटे दुकानदार, मजदूर आदि सरकार की गलत नीतियों के चलते आर्थिक कठिनाइयों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वे कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के भी शिकार हैं और कारोबार बंद होने के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पडग़ोत्रा ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन छोटे दुकानदारों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की अपील करती है ताकि इन्हें राहत मिले और यह पैरों पर खड़े हो सकें। इस मौके पर पार्टी नेता कैप्टन करम चंद शर्मा, राकेश वर्मा, रमेश गुप्ता भी मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News