वायरल दरोगा जी का नया Video आया सामने, अबकी बार परिवार संग छत से गंगा में लगाई छलांग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दरोगा चंद्रदीप निषाद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक छत से अपने परिवार के साथ गंगा नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई साधारण डुबकी नहीं थी बल्कि इसे कई अलग-अलग कैमरों के एंगल से शूट किया गया है।
दरोगा जी का एडवेंचरस अंदाज़
वीडियो में दरोगा चंद्रदीप निषाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक छत से गंगा में कूदते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे यह किसी फ़िल्म का सीन हो। मजेदार बात यह है कि इस पूरे एडवेंचर को टू कैम और थ्री कैम एंगल से फिल्माया गया है। वीडियो में पूरा परिवार मस्ती करते हुए और गंगा में डुबकी लगाते हुए नज़र आ रहा है।
#Prayagraj प्रयागराज में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा चन्द्र दीप निषाद का एक और वीडियो हुआ वायरल! #viralvideo #prayagrajfloods pic.twitter.com/pojTm1VPx4
— अजय सरोज (पत्रकार) (@journalistsaroj) August 5, 2025
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब दरोगा चंद्रदीप निषाद का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। उनके इस अनोखे और एडवेंचरस अंदाज़ को देखकर लोग हैरान भी हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। दरोगा जी के ये वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं।