दिल्ली पुलिस के एक और हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत, 2000 पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी के पश्चिम विहार थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार लिवर संबंधी दिक्कतों के कारण हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 25 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि कोरोना से दिल्ली पुलिस के अब तक 10 जवानों की मौत हो चुकी है।

 

लगभग 2000 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए जिनमें से 1300 स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 50 व्यक्तियों की मौत हुई है और संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News