कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की हुई मौत, उदय ने तोड़ा दम, अब बचे इतने

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 09:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से लाए गए और और चीते की मौत हो गई है। इस बार जिस चीते की मौत हुई है, उसका नाम ‘उदय’ है। इसको दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। बता दें कि कूनो में चीतों की यह दूसरी मौत है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 18 बचे हैं।

बता दें कि अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था। साउथ अफ्रीका से बीते 18 फरवरी को कूनो लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को 17 अप्रैल को क्वारंटीन बाडे़ से बड़े बाडे़ में छोड़ दिया गया था। वहीं 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शेष 9 चीतों को भी कूनो के बड़े बाडे़ में रिलीज कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News