LPG Price: महंगाई का एक और झटका, फिर महंगी हुई रसोई गैस...जानिए नई कीमतें
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोगों पर मंहगाई की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। देश की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को LPG गैस के दामों में इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है।
जानिए नई कीमतें
घरेलू सिलेंडर की कीमत
बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 1029 रुपए पर पुहंच गए हैं। चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए 1018 रुपए चुकाने होंगे।
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुए इजाफे के बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए होगी। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमश: 2454 रुपए, 2306 रुपए और 2507 रुपए होगी।
बता दें कि इससे पहले 7 मई को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कमी हुई थी। 8 मई को घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था। जिसके बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 999.50 रुपए हो गई थी, जबकि इससे पहले दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए 29 जून को करें ये उपाय

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के संबंध में प्रावधानों को चुनौती देते हुए याचिका दायर

आगामी निगम चुनावों को लेकर आप ने की बैठक, सुशील गुप्ता बोले- संगठन मजबूत करेगी पार्टी