नोटों के बाद अब बारी बेनामी संपत्ति की

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 03:01 PM (IST)

गोवा: जापान से अपनी 3 दिनों की यात्रा से स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी काफी जोश में दिखे। अपने संबोधन के दौरान मोदी भावुक भी हुए बोले कि मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ है, देश सेवा के लिए मैंने अपना घर, परिवार सबकुछ छोड़ा है। मोदी ने कहा, ‘’भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मेरे दिमाग में कई परियोजनाएं हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए मेरे साथ 50 दिनों तक सहयोग करें। अगर फिर भी कुछ नहीं होता तो मुझे सजा दें।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘’आजादी के बाद से हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे, अगर मुझे उसके लिए एक लाख युवाओं की भर्ती करनी पड़ी तो करुंगा।’’

'बेनामी संपत्ति' के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे दिमाग में भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए और भी प्लान हैं। ये मैं देश के गरीबों के लिए कर रहा हूं। देश में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। मैं जानता हूं कि मैंने कैसे-कैसे लोगों से लड़ाई मोल ली है। मोदी ने कहा, ‘’हम ‘बेनामी’ संपत्ति के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे, यह भ्रष्टाचार, काला धन को खत्म करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। अगर भारत में पैसे की लूट हुई और वह भारत की सीमा से बाहर चले गए तो उनका पता लगाना हमारी जिम्मेदारी है।’’

मोदी ने कहा ''दिल्ली में किसी बाबू का गोवा में फ्लैट है। पैदा कहीं और हुआ, काम दिल्ली में कर रहा है और फ्लैट गोवा में है... किसके नाम है।'' मोदी ने कहा , ''लोग फ्लैट खुद के नाम नहीं खरीदते दूसरों के नाम खरीदते हैं। कानून बनाया कि जो बेनामी संपत्ति होगी, उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News