मिलिए एनी दिव्या से, बोईंग 777 उड़ाने वाली सबसे युवा कमांडर

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः 30 साल की एनी दिव्या काे बड़े-बड़े हवाई जहाज उड़ाने का शौक है, जो अब उनका प्रोफेशन बन चुका है। इसके साथ ही उन्हाेंने ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो अब तक दुनिया में किसी को हासिल नहीं थी। एनी दिव्या बोइंग 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा पायलट हैं। पठानकोट में जन्मीं दिव्या के पिता आर्मी में थे। उनके जन्म के कुछ दिन बाद उनका परिवार विजयवाड़ा शिफ़्ट हो गया। दिव्या बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। 17 साल की उम्र में उन्हें उत्तर प्रदेश के 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी' में दाखिला मिल गया। 
PunjabKesari
अपने सफर के बारे में बताते हुए दिव्या ने कहा, छोटे शहर से बड़े शहर की संस्कृति में बदलाव मेरे लिए भारी था। मुझे अंग्रेज़ी माहौल में रहने और अंग्रेज़ी बोलने में परेशानी हो रही थी। लोग अक्सर मेरी ख़राब अंग्रेज़ी का मज़ाक उड़ाते थे। मुझे बहुत बुरा लगता था। एक वक़्त ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मुझे सब छोड़कर वापस चले जाना चाहिए लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने स्कॉलरशिप पाने के लिए कड़ी मेहनत की और वो मुझे मिल गई। दिव्या के परिवार को इस महंगी पढ़ाई के लिए लोन भी लेना पड़ा। फिर भी दिव्या ने हिम्मत नहीं हारी। 19 साल की उम्र में उनकी ट्रेनिंग ख़त्म हुई और एयर इंडिया में उन्हें जॉब मिल गई। इसके बाद दिव्या की लंदन और स्पेन में भी ट्रेनिंग हुई, जहां उन्होंने बोईंग 737 और बोईंग 777 उड़ाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News