डीयू का 93वां सालाना दीक्षांत समारोह संपन्न

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय का 93वां सालाना दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें मशहूर न्यायविद् प्रोफेसर वेद पी नंदा ने 2015 सत्र के लिए छात्रों को उनकी उपाधियां प्रदान की। डेनवार विश्वविद्यालय, संयुक्त राष्ट्र एसोसिएशन, अमेरिकी बार एसोसिएशन आदि से जुड़े रहे प्रोफेसर वेद पी नंदा के अलावा आरएसएस महासचिव कृष्ण गोपाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत सेना के एक बैंड की शंखनाद प्रस्तुति और दिल्ली पुलिस के एक कार्यक्रम के साथ हुई। 
 

समारोह में 666 डाक्ट्रेट उपाधियां, 37 डाक्ट्रेट आफ मेडिसिन उपाधियां और 181 पदक प्रदान किए गए। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित नंदा ने कहा कि भारत में संभावनाएं हैं लेकिन कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत ढांचा और विदेशी विश्वविद्यालय से गठजोड़ से दिल्ली विश्वविद्यालय शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में शामिल हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News