PM मोदी का बड़ा ऐलान: अब सस्ता मिलेगा AC, त्योहारों पर बढ़ेगी बिक्री, जानें कब से होगा लागू?
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप इस गर्मी में AC खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। केंद्र सरकार एयर कंडीशनर पर लगने वाले GST को मौजूदा 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही है। अगर यह फैसला लागू होता है, तो अलग-अलग मॉडल के हिसाब से AC की कीमतें 1,500 से 2,500 रुपये तक कम हो जाएंगी।
क्यों सस्ता होगा AC?
यह कदम सरकार द्वारा हाल ही में इनकम टैक्स में की गई कटौती और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद उठाया गया है। इससे न सिर्फ AC आम लोगों की पहुंच में आएंगे, बल्कि लोग ज़्यादा बिजली बचाने वाले प्रीमियम AC भी खरीद सकेंगे।
ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है और इसे जल्द से जल्द लागू करने की अपील की है, क्योंकि ग्राहक अभी फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब अगस्त में AC नहीं खरीदेंगे, बल्कि सितंबर या अक्टूबर तक रुकेंगे।
यह भी पढ़ें: राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का स्वागत, लेकिन वह राजग प्रत्याशी: संजय राउत
टीवी मार्केट को भी मिलेगी मदद
यह बदलाव सिर्फ AC तक ही सीमित नहीं रहेगा। 32 इंच से बड़े टीवी स्क्रीन पर भी GST को 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। टीवी बनाने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इससे घरेलू बाजार में खपत बढ़ेगी और त्योहारों के दौरान बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।
बढ़ेगी AC की मांग
गोदरेज अप्लायंसेज को उम्मीद है कि इस कटौती से एसी की मांग में भारी बढ़ोतरी होगी। कंपनी के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि भारत में अभी भी केवल 9 से 10 फीसदी घरों में ही AC है। GST कम होने से यह और भी ज़्यादा लोगों के लिए किफायती हो जाएगा।