अन्ना हजारे का अनशन खत्म, सरकार ने मानी सभी मांगे

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले 7 दिनों से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को अपना अनशन खत्म कर दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच कर अन्ना का अनशन खत्म करवाया। फडणवीस ने अन्ना को जूस पिला कर उनका अनशन खत्म कराया। मंच पर उपस्थित अन्ना हजारे के साथियों का दावा है कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली है।

इस मौके पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा लिखी गयी चिट्ठी पढी जिसमें अन्ना की सभी 11 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। अन्ना के सहयोगी जयकांत मिश्रा ने बताया कि अन्ना ने सरकार के आश्वासनों को स्वीकार करते हुए अनशन तोडऩे का फैसला किया।

उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे 23 मार्च से अनशन पर थे और आज उनके अनशन का सातवां दिन था। अन्ना के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि अनशन के दौराम भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा घट गया और उनका रक्तचाप भी गिर गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News