प्रेम विवाह बना काल, नाराज पिता ने बेटी दामाद को जला दिया जिंदा

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 03:33 PM (IST)

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक महिला और उसके पति को उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने इसलिए आग लगा दी क्योंकि वे सभी दोनों की शादी से नाखुश थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुणे के अस्पताल में महिला की मौत हो गयी। महिला का पति 40 प्रतिशत तक झुलस गया और वह जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा है। 
PunjabKesari

घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पारनेर तहसील के निरीक्षक विजयकुमार बोत्रे ने कहा कि मंगेश चंद्रकांत राणासिंह (23) और उसकी पत्नी रुक्मणि भारतीय (23) को आग लगा दी क्योंकि अलग जाति के होने के बावजूद दोनों ने शादी की थी। निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक राणासिंह और रुक्मणि ने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस साल 28 अप्रैल को वह अपने अभिभावको से मिलने निगहोज गांव आयी थी। एक मई को मंगेश उसे अपने गांव ले जाने के लिए आया। 

PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता रामा भारतीय, उसके चाचा सुरेंद्र कुमार और मामा घनश्याम रानेज ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और एक मई को आग लगा दी। पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर दोनों को बचाया और पुलिस को सूचित किया। सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News