राजनीति जगत में बड़ा भूचाल, वक्फ बिल से नाराज होकर 6 नेताओं ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वक्फ बिल पर मोदी सरकार के समर्थन के बाद जेडीयू में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। अब तक पार्टी के 6 मुस्लिम नेता इस्तीफा दे चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव एम. राजू नैयर और बेतिया जिला उपाध्यक्ष नदीम अख्तर ने पार्टी छोड़ दी है। इससे पहले भोजपुर से मो. दिलाशाद राईन, प्रदेश महासचिव मो. तबरेज सिद्दीकी और पूर्व प्रत्याशी मो. कासिम अंसारी ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया था। हालांकि, जेडीयू ने दावा किया है कि कासिम अंसारी कभी पार्टी के आधिकारिक सदस्य थे ही नहीं।
जेडीयू ने किया वक्फ बिल का समर्थन, भड़के अल्पसंख्यक नेता
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल 2025 का समर्थन कर गठबंधन धर्म निभाने की कोशिश की, लेकिन इसका सीधा असर पार्टी के अल्पसंख्यक नेताओं पर पड़ा। पार्टी के कई नेता इस फैसले से असहमत हैं और इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के खिलाफ बता रहे हैं।
पार्टी में बगावत, लेकिन कुछ नेता अब भी साथ
हालांकि, अब तक पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम गौस और गुलाम रसूल पार्टी के साथ बने हुए हैं। लेकिन वे केंद्र सरकार से वक्फ बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। गुलाम रसूल ने कहा कि बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इस मामले को देश के सभी हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा।
जेडीयू का बचाव, विपक्ष पर हमला
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस्तीफों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, "राजद नेताओं ने मुस्लिम संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। अगर बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तो ही अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं।" उन्होंने राजद एमएलसी अनवर हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे वक्फ संपत्तियों के सौदे में शामिल थे।