मां की फटकार से नाराज लड़का घर से भागा, GRP ने परिवार से मिलाया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 11:13 AM (IST)
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मां के फटकारने और पिटाई करने के बाद 13 वर्षीय एक लड़का घर से भाग गया, लेकिन कुछ घंटों बाद वह अपने परिवार के पास लौट गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने यह जानकारी दी।
जीआरपी अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक अरशुद्दीन शेख ने बताया कि 19 जुलाई की शाम ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 पर GRP के निर्भया प्रकोष्ठ के तीन सदस्य गश्त कर रहे थे और तभी उन्होंने एक लड़के को एक बेंच पर अकेले बैठे देखा। उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के सदस्यों ने उससे पूछा कि वह यहां क्या कर रहा था, तो लड़के ने बताया कि उसकी मां उसे डांटती और पीटती थी इस कारण वह घर से भाग गया था।
अधिकारी ने बताया कि निर्भया प्रकोष्ठ के सदस्य उसे जीआरपी थाने ले गए और उसकी ‘काउंसलिंग' की। उन्होंने उसके माता-पिता को भी थाने बुलाया। उन्होंने कहा, ‘‘शीघ्र ही उसके पिता पुलिस थाने पहुंचे और उसकी पहचान सत्यापित करने के बाद पुलिस ने बच्चे को उन्हें सौंप दिया तथा वह परिवार के साथ चला गया।''