2000-500 के नोटों के बंडल गिनते दिखे पूर्व MLA के साथी, आंध्र प्रदेश शराब घोटाले मामले का बड़ा VIDEO
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश शराब घोटाले की जांच में एसआईटी अधिकारियों को एक बड़ा सफलता हाथ लगी है। अधिकारियों को एक वीडियो मिला है, जिसमें पूर्व विधायक चेविरेड्डी के करीबी वेंकटेश नायडू नोटों की गड्डियां गिनते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की असलियत और तारीख पर अब जोरदार चर्चा हो रही है।
11 करोड़ रुपये पहले ही जब्त
एसआईटी ने रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद इलाके में शराब घोटाले से जुड़े करीब 11 करोड़ रुपये पहले ही जब्त कर लिए थे। जांच के दौरान पता चला कि यह नकदी पिछले विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न जगहों पर छिपाकर रखी गई थी ताकि नकद राशि बांटी जा सके।
नोटों के बंडलों की गिनती का वीडियो मिला
एसआईटी को वेंकटेश नायडू का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह और उनके सहयोगी नकद नोटों के बंडलों को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि नोटों के ये बंडल तैयार कर पेटियों में रखा गया था। वीडियो में बंद हो चुके 2000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के बंडल स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पेड्डीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वेंकटेश नायडू का फोन भी एसआईटी के कब्जे में है, जिसमें वॉट्सऐप पर नोटों के बंडलों की वीडियो भी मिली है। वहीं, एक अन्य आरोपी राज केसी रेड्डी ने इस नकदी से अपना कोई लेना-देना होने से इंकार किया है।
SIT Finds Crore of rupees Cash Video on Liquor Scam accused Venkatesh Naidu’s Phone
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) August 2, 2025
The Special Investigation Team (SIT) has recovered a video from the mobile phone of Ex MLA Chevireddy Bhaskar Reddy’s associate Venkatesh Naidu, showing him counting crore of rupees in… pic.twitter.com/o22MVdrsOx
12 बक्सों में छिपाई गई नकदी जब्त
एसआईटी अधिकारियों ने रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद के कचराम में सुलोचना गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर भारी मात्रा में नकदी जब्त की। कुल 12 बक्सों में छिपाए गए 11 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इस जानकारी का खुलासा आरोपी वरुण पुरुषोत्तम के बयान के बाद हुआ है। वरुण पुरुषोत्तम को दुबई से लौटने पर एसआईटी ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसके बताए गए स्थान से बक्सों में छिपाए गए नोटों के बंडल बरामद हुए।वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह वीडियो पुराना है। वहीं, टीडीपी का कहना है कि यह पैसा चुनाव के समय नकद वितरण के लिए रखा गया था, जबकि 2000 रुपये के नोट उस समय पहले ही बंद हो चुके थे।
क्या है पूरा मामला?
एसआईटी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के पूर्व आईटी सलाहकार केसीरेड्डी राजा शेखर रेड्डी पर आरोप लगाया गया है। राज और उनके सहयोगी राज्य की शराब नीति का दुरुपयोग करके लोकप्रिय शराब ब्रांड की जगह कम प्रसिद्ध ब्रांडों को शामिल करने के एवज में 3,200 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी हैं। राज को 21 अप्रैल को हैदराबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।