आंध्र प्रदेश: आवारा कुत्ते पर FIR!, पुलिस करेगी अरेस्ट?...CM जगन से जुड़ा है मामला

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने कुत्ते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस अनोखे मामले के बारे में सुनकार हर कोई दंग है। इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि कुत्ते के खिलाफ शिकायत विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की महिला कार्यकर्ता ने की है। इस कार्यकर्ता का नाम दसारी उदयश्री बताया जा रहा है।

 

शिकायत में कहा गया कि एक दीवार पर लगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को इस कुत्ते ने फाड़ दिया, जिसके बाद विजयवाड़ा में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह शिकायत सीएम जगन रेड्डी और उनकी सरकार के खिलाफ तंज के रुप में कराई गई है। उदयश्री ने कुत्ते के खिलाफ इसलिए शिकायत दर्ज कराई क्योंकि उसने सीएम जगन रेड्डी का अपमान किया।

 

उदयश्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रति उनके मन में बहुत इज्जत है, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता भी उनका अपमान कर रहा है। उदयश्री ने कहा कि कुत्ते ने राज्य के छह करोड़ लोगों को चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से कुत्ते और उसके पीछे के लोगों को अरेस्ट करने की मांग की है। बता दें कि कई TDP समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में कुत्ता पोस्टर को फाड़कर दीवार से खींचता नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News