Rain Alert Andhra Pradesh: 1-2-3-4 व 5 सितंबर को आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के लोगों को आगामी दिनों में भारी बारिश और तेज आंधी के लिए सचेत किया है। विभाग की जानकारी के अनुसार 1 से 5 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही, तेज हवा चलने का भी अंदेशा है जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विशेषकर राज्य के तटीय और कुछ आंतरिक इलाकों में मौसम ज्यादा खराब हो सकता है। बारिश के कारण जलजमाव और सड़क मार्गों पर फिसलन हो सकती है। इसलिए सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों के बाहर अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी चेतावनियों को ध्यान से सुनें।

मौसम विभाग ने कहा है कि किसान भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही, प्रशासन द्वारा भी आपदा प्रबंधन की तैयारियां बढ़ा दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तेजी से मदद पहुंचाई जा सके। इस दौरान बिजली और मोबाइल सेवाओं में भी व्यवधान आ सकता है इसलिए लोग सतर्क रहें। मौसम के मुताबिक यह बारिश और आंधी राज्य के लिए कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। इसलिए अपने और परिवार के सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News