नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने EVM ले जा रही कार पर किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम मतदान संपन्न होने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को नागपुर के ‘स्ट्रांग रूम' ले जा रही एक कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिस ईवीएम को कार से ले जाया जा रहा था, उसे इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उसके अनुसार, उसका इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था और उसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए रखा गया था।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला में हुई जब चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 268 से ईवीएम को कार में रखकर उसे ‘स्ट्रांग रूम' ले जा रहे थे। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि ईवीएम को एक दस्तावेज का प्रिंट लेने के लिए फोटोकॉपी की दुकान पर ले जाया जा रहा था और उन्होंने मशीनों को संभालने में प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर चुनाव दल के अधिकारियों से सवाल करना शुरू दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कार पर पथराव करने लगे, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।

खबरों के अनुसार, कार में बैठे अधिकारियों पर हमला किया गया लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद कोतवाली थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और उसने ईवीएम एवं अधिकारियों को बचाया। ईवीएम और वाहन को जांच के लिए थाने ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच, इस घटना को लेकर कोतवाली थाने के बाहर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच तीखी बहस हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News