अनामत आंदोलन समिति के सदस्य ने केंद्रीय मंत्री मंदाविया पर जूता फेंका

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 11:25 PM (IST)

अहमदाबाद : हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पटीदार अनामत आंदोलन समिति के एक सदस्य ने भावनगर जिले के वल्लभीपुर नगर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंदाविया पर जूता फेंका। वह युवाओं के लिए ‘‘कुछ ना करने’’ को लेकर गुजरात सरकार से ‘‘नाराज’’ था। हालांकि जूता अपने निशाने से चूकते हुए मंच से थोड़ा पहले गिर गया जहां से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे।
PunjabKesari
वल्लभीपुर के उपनिरीक्षक पी एस रिजवी ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने 20 साल के कॉलेज छात्र भावेश सोनानी को गिरतार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मंत्री पर जूता फेंकने के लिए सोनानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे गिरतार कर लिया। उसपर आईपीसी की धारा &5& (सरकारी कर्मचारी पर हमला) और 186 सरकारी कर्मचारी के काम को बाधित करना के तहत मामला दर्ज किया गया।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News