चारधाम बोर्ड की मदद को आगे आए अनंत अंबानी, कर्मचारियों के लिए दिए पांच करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के पुत्र एवं श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने अपना बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कोरोना काल के आर्थिक हालात को देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन के लिए पांच करोड़ की धन राशि दान दी है।

PunjabKesari

बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार की श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ सहित चारों धामों में अपार आस्था सर्व विदित है। इससे पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष देवस्थानम बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है। 

PunjabKesari
कर्मचारियों ने वेतन हेतु अनंत अंबानी जी से अनुरोध किया था, जिसे तुरंत स्वीकार कर अंबानी परिवार द्वारा पांच करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन हेतु देवस्थानम बोर्ड को दान स्वरूप दिये हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड कर्मचारियों ने उद्योगपति अनंत अंबानी सहित प्रदेश सरकार और देवस्थानम बोर्ड  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह का आभार व्यक्त किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News