निजी अस्पताल के पांचवे माले से कूदकर वृद्ध मरीज ने की आत्महत्या, इस बिमारी से था पीड़ित

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 01:00 AM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल से एक वृद्ध मरीज़ ने रविवार को पांचवें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। 

मामले में जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया है कि मरीज़ का नाम राम विशाल है जिसे मेडलाइफ अस्पताल में मानसिक बीमारी के चलते भर्ती किया गया था। काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र 60 साल है और वह ओडिशा का रहने वाला है। 

हॉस्पिटल में दिनांक 22 अगस्त को माइग्रेन की परेशानी इलाज के लिए के लिए भर्ती हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर दिया है। अब सोमवार की सुबह शव का पोस्टमाटर्म होने के बाद उसके मृत शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News