अमृतसर: इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास तेज धमाके से मची अफरा-तफरी, इलाके में फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास आज तड़के एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। इस धमाके के बाद पुलिस और स्थानीय लोग चिंतित हो गए। थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने भी धमाके की आवाज सुनी लेकिन पुलिस स्टेशन के अंदर कोई विस्फोट नहीं हुआ। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट कहां हुआ और उसकी वजह क्या थी।

गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गैंगस्टर जीवन फौजी ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। हालांकि इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की जा रही। पोस्ट में जीवन फौजी ने लिखा है, "आज मैं अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं। यह सब पुलिस को बताने के लिए किया गया है कि 1984 से सरकारों के साथ मिलकर पुलिस ने सिखों और उनके परिवारों के साथ क्या किया। अगर आगे भी ऐसा कुछ हुआ तो इसका जवाब दिया जाएगा।"

विस्फोट की शक्ति

स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट इतना तेज था कि इससे आसपास के घरों में दीवारों पर लगी तस्वीरें तक गिर गईं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में डर और हलचल मच गई। यह घटना उस समय हुई जब लोग सो रहे थे और इसका असर आसपास के क्षेत्र में भी महसूस हुआ।

पुलिस स्टेशन में पहले भी हुआ था धमाका

इससे पहले बुधवार रात करीब 10 बजे अमृतसर के मजीठा थाने में भी एक धमाका हुआ था। यह विस्फोट इतना जोरदार था कि थाने की खिड़कियां टूट गई थीं। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए थे। इस धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर का बयान

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी पुलिस स्टेशन का दौरा किया और कहा कि विस्फोट पुलिस स्टेशन के अंदर नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने धमाके की आवाज को सुना। कमिश्नर ने कहा कि हाल ही में पुलिस ने 10 लोगों को UAPA (यूएपीए एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया था और एक अपराधी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। वह मानते हैं कि ये लोग हताश होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ताकि अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे हुए अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

NIA ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया था

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने हाल ही में पंजाब पुलिस को एक रिपोर्ट दी थी जिसमें दावा किया गया था कि पंजाब में दहशत फैलाने के लिए साजिश रची जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पुलिस थाने इन हमलों का मुख्य निशाना हो सकते हैं क्योंकि इससे पहले पंजाब में करीब पांच पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड और IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हमले हो चुके हैं। एनआईए ने इस जानकारी के बाद पंजाब पुलिस को सतर्क किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादी 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमले कर रहे हैं। इसी वजह से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं और पंजाब में नजर रखी जा रही है।

बता दें कि अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास हुआ धमाका पंजाब में बढ़ते सुरक्षा खतरों को और भी गहरा करता है। गैंगस्टर जीवन फौजी का बयान और एनआईए द्वारा दी गई चेतावनी से यह साफ है कि पंजाब में सिखों से जुड़ी पुरानी घटनाओं और खालिस्तानी आतंकवाद को लेकर एक नई साजिश रची जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं और मामले की जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News