OnlyFans की CEO बनी मुंबई में जन्मीं आम्रपाली गन, 5 साल बाद टिम स्टोकली ने छोड़ा पद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में जन्मीं 36 साल की आम्रपाली (एमी) गन को सब्सक्रिप्शन आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ONLYFANS का CEO बनाया गया है। OnlyFans के संस्थापक टिम स्टोकली इस पोस्ट से काफी पहले इस्तीफा दे दिया लेकिन अपने समय पूरा करने के बाद अब उन्होंने आम्रपाली को कार्यभार सौंपा है। कंपनी के संस्थापक टिम स्टोक्ली ने 5 साल बाद यह पद छोड़ दिया है।
रेड बुल व क्वेस्ट न्यूट्रीशन के लिए काम कर चुकीं गन सितंबर 2020 में मुख्य मार्केटिंग और संचार अधिकारी के रूप में कंपनी से जुड़ी थीं। स्टोकली, जिन्होंने 2016 में OnlyFans की स्थापना की थी ने आम्रपाली को CEO पद सौंपते हिए कहा कि वह एक बहुत अच्छी "सहकर्मी होने के साथ ही मेरी दोस्त भी है। स्टोकली ने कहा कि आम्रपाली में अपने काम को लेकर काफी जुनून है और वह इस कंपनी को काफी आगे तक ले जाएगी। वहीं आम्रपाली ने कहा कि इस सम्मान के लिए कंपनी का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी मेहनत से निभाऊंगी और अपनी टीम के साथ मिलकर काम करूंगी। मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि कंपनी ने मुझे यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।