गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचेंगे, दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को संभवत: बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। वह रविवार को दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि शाह रविवार को रोहतास जिले के सासाराम और नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे और इससे पहले शनिवार की रात पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया, ‘‘हमे मिली सूचना के मुताबिक केंद्रीय मंत्री एक अप्रैल को यहां आएंगे। वह पटना में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

हरे सोने से छाई आदिवासियों के चेहरे पर खुशी की हरियाली, तेंदूपत्ता संग्रहण 500 करोड़ रूपए से पार