अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 02:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार शाह चार अगस्त को वायु सेना के विशेष विमान से रात 10.40 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और भुवनेश्वर के एक होटल में रुकेंगे। उनका पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एनएचएआई परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।
 

केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर 12 बजे से 1230 बजे तक राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वामपंथी उग्रवाद की स्थिति और आपदा प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। यहां सूत्रों ने बताया कि वह बाद में राज्य पाटर्ी कार्यालय जाएंगे और शाम छह बजे दिल्ली रवाना होने से पहले दोपहर में पाटर्ी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News