केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रहेंगे कर्नाटक दौरे पर, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 02:22 AM (IST)

बेंगलुरुः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बीदर जिले के गोराटा मैदान में 103 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और गोराटा मैदान में ‘गोराटा शहीद स्मारक' और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक का उद्घाटन करेंगे। 

शाह ‘अनिवासी गुजराती समाज' द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा 
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रायचूर जिले के गब्बूर के लिए उड़ान भरेंगे जहां पर वह दोपहर बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाह रविवार शाम को ‘अनिवासी गुजराती समाज'द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। 

कर्नाटक में  मई में होंगे चुनाव
कर्नाटक में मई में चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य के दो प्रभावशाली समुदायों लिंगायत और वोक्कालिगा को अपनी ओर आकर्षिक करने के लिए भाजपा नेता बेंगलुरु स्थित ‘विधान सौधा' (विधानसभा परिसर) में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसश्वारा और बेंगलुरु शहर के संस्थापक ‘नाद प्रभु' केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनवारण करेंगे। शाह भाजपा की यहां आयोजित कोर समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News