''6 महीने में विदेश न जाएं , तो उन्हें नींद नहीं आती'', अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर निशाना साधा है। रोहतास में उन्होंने राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

PunjabKesari

राहुल पर साधा निशाना

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,"जब तक वह छह महीने विदेश न जाएं, उन्हें नींद नहीं आती।" उन्होंने राहुल गांधी पर 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकालने का आरोप भी लगाया और कहा कि राहुल गांधी देश का हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं।

PunjabKesari

लालू- तेजस्वी पर भी किया तीखा वार

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा,"आप लोगों ने इन्हें 20 साल मौका दिया। फिरौती और हत्या का राज चलाने से कभी समृद्धि नहीं आती।" उन्होंने बिहार के लोगों से आने वाले चुनाव में NDA सरकार को मजबूत करने की अपील की।

PunjabKesari

अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात

अपनी बिहार यात्रा के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20-25 मिनट तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। अमित शाह ने बुधवार रात पटना पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक की थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News