J&K की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे शाह...उमेश पाल हत्या मामले में अतीक की होगी अदालत में पेशी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 05:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। शाह को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जम्मू कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी।
उधर, माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को करीब एक पखवाड़े में दूसरी बार बुधवार को साबरमती जेल से यहां नैनी सेंट्रल जेल लाया गया और उमेश पाल हत्या मामले में उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस उसे हिरासत में देने का अनुरोध करेगी। उसे बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में पेश किया जाएगा।
'मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना' की शुरुआत करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगी और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में 'मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना' की शुरुआत करेंगी। जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे 'भरोसे का सम्मेलन' आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रियंका गांधी वाद्रा विशिष्ठ अतिथि होंगी।
भारत-अमेरिका हवाई अभ्यास का अगला चरण आज से होगा शुरू
भारत और अमेरिका के बीच बड़े हवाई अभ्यास का अगला चरण बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है जिसमें अमेरिकी वायुसेना के बी1बी बमवर्षक विमान, एफ-15 लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई, राफेल, तेजस और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल होंगे।
महिला20 समूह की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बैठक आज से जयपुर में
जी20 के महिला20 (वीमेन-20) समूह की दो दिन की अंतरराष्ट्रीय बैठक कल, बृहस्पतिवार से जयपुर में होनी है। इस बैठक में जी20 के 18 सदस्य देशों की 120 प्रतिनिधि महिलाएं भाग लेंगीं और लैंगिक समानता, विश्वस्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आदि पर चर्चा करेंगी।
फ्रांस, जापान के साथ श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन की प्रगति की घोषणा करेंगी सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को अपने जापानी समकक्ष और फ्रांस के वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन वार्ता की प्रगति की घोषणा करेंगी। वाशिंगटन में विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठक के मौके पर श्रीलंका को कर्ज देने वाले तीन देशों के वित्त मंत्री संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : निर्वाचन आयोग जारी करेगा अधिसूचना
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी प्रक्रिया बृहस्पतिवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीट अनुसूचित जाति और 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिंदे व फडनवीस करेंगे बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस खाद्य 13 अप्रैल को आभासी माध्यम से नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के माध्यम से ‘आनंदचा सिद्ध' (राशन किट) और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।
भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पहली सूची में पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस प्रकार राज्य की सत्ताधारी पार्टी अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी को अभी भी 12 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत की प्रशंसा की, कांग्रेस में उठापटक को लेकर कसा तंज
राजस्थान में कांग्रेस में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रेलवे के कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और उनकी पार्टी में चल रही 'उठापटक' को लेकर कटाक्ष किया। गहलोत द्वारा राज्य की रेलवे से जुड़ी कुछ मांगें रखे जाने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, “एक मित्र के नाते आप (गहलोत) जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”