अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- हिंदुत्व को ‘पाखंड'' कहने वालों से हाथ मिला लिया है
punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 06:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें उन लोगों के साथ गठबंधन करने के लिए शर्म आनी चाहिए जो हिंदुत्व को पाखंड कहते हैं, भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं और आतंकवादी अजमल कसाब को बिरयानी खिलाते हैं। शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरद पवार) प्रमुख शरद पवार पर यह झूठ बोलने का आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में निवेश नहीं आ रहा है।
शाह ने पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के शासन के दौरान विकास के मामले में राज्य की ‘रैंकिंग' गिर गई थी लेकिन अब महायुति सरकार के तहत यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित कर रहा है। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘झूठ की फैक्टरी'' करार दिया और आरोप लगाया कि वह अग्निपथ योजना के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुत्व को ‘पाखंड' कहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने अफजल खान और औरंगजेब की कब्रों की रक्षा की। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने (26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी) अजमल कसाब को बिरयानी खिलाई। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।''
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद ठाकरे ने कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिला लिया था। शाह ने कहा, ‘‘ शरद पवार इस उम्र में भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे। वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में निवेश नहीं आ रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि उद्धव जी के साथ आपकी सरकार के दौरान महाराष्ट्र की विकास रैंकिंग गिर गई थी लेकिन (देवेंद्र) फडणवीस और (एकनाथ) शिंदे के नेतृत्व वाली हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र में एफडीआई आ रहा है।''
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फडणवीस और शिंदे के माध्यम से महाराष्ट्र में सड़क संपर्क, समृद्धि एक्सप्रेसवे, मुंबई कोस्टल रोड, अटल सेतु, मुंबई और पुणे में मेट्रो ट्रेनें, सिंचाई परियोजनाओं जैसी कई परियोजनाएं शुरू की हैं। सातारा को वीरों की भूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के हजारों युवा सेना में सेवारत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी ने ‘एक रैंक एक पेंशन' का वादा किया था लेकिन कांग्रेस के 40 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद वादा पूरा नहीं किया गया। मोदी ने इसे पूरा किया।''
शाह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी झूठ फैलाने की फैक्टरी हैं। वह अग्निपथ योजना के बारे में झूठ फैला रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अग्निपथ सेना के जवानों को बेरोजगार बना रहा है। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि अग्निपथ युवाओं को बेरोजगार बनाने की योजना नहीं है, बल्कि यह सेना को युवा बनाने की योजना है।'' उन्होंने कहा कि सेना में सेवा करने के बाद हर अग्निवीर को नौकरी मिलेगी। शाह ने शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा कराड (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक पृथ्वीराज चव्हाण से स्थानीय स्तर पर किए गए कार्यों का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा, "वे हिसाब नहीं देंगे, लेकिन मैं बनिये (व्यापारी) का बेटा हूं और मेरे पास हिसाब है।''
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संप्रग में पवार और चव्हाण के केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान राज्य को केवल 1.91 लाख करोड़ रुपये मिले, लेकिन मोदी के 10 साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र को 10.15 लाख करोड़ रुपये मिले। और फिर भी शरद पवार जी कहते हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है। लेकिन अगर कोई अन्याय हुआ है तो वह शरद पवार एंड कंपनी ने किया है।'' इससे पहले सांगली के शिराला में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए का ठीक उसी तरह से सफाया हो जाएगा जैसा हरियाणा में कांग्रेस का हुआ था।