अमित शाह, सुषमा स्वराज ने नमो ऐप के जरिए दिया 1000 रूपये का चंदा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से ‘नमो एप’ के माध्यम से 5 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की धनराशि का योगदान देने का आग्रह किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने इसके माध्यम से 1000 रूपये का योगदान दिया है। भाजपा ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी अपील में कहा है ‘‘आपका छोटा योगदान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में बड़ा अंतर ला सकता है। इसलिए नमो एप के माध्यम से 5 रूपये, 50 रूपये, 100 रूपये, 500 रूपये और 1000 रूपये का छोटा छोटा योगदान करें और भाजपा को मजबूत बनाएं।’’

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का एक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने अपनी ओर से 1000 रुपए की राशि पार्टी को दी है। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि आप भी ‘नरेंद्र मोदी एप’ पर जाकर राशि दें और इस अभियान में सहभागी बने।’


शाह ने कहा कि भाजपा हमेशा से सार्वजनिक जीवन में शुचिता एवं पारर्दिशता की पैरोकार रही है और उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार दी है।

PunjabKesari

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने भी इस एप पर 1000 रुपए की राशि दी। मेरा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा हितैषियों से अनुरोध है कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता बनाये रखने के लिए इस अभियान में अपना योगदान अवश्य दें।’’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता बहुत आवश्यक है। इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए भाजपा ने "नमो एप’’ पर अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से छोटी छोटी राशि इकठ्ठा करने का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इसमें 5 रूपये से लेकर 1000 रुपए तक की राशि दी जा सकती है। 1000 रुपए से अधिक की राशि स्वीकार नहीं की जाती।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News