अमित शाह बोले- किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात बढ़ा रही मोदी सरकार
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 04:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात बढ़ा रही है, जिससे किसान अपनी फसल का अधिक से अधिक दाम प्राप्त कर पायें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सरकार ने प्याज और बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) को हटाने समेत 3 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
मोदी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात को बढ़ा रही है, जिससे किसान अपनी फसल का अधिक से अधिक दाम प्राप्त कर पायें।
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2024
किसान हित सर्वोपरि रखते हुए मोदी सरकार ने तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं:
1) मोदी सरकार ने प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) हटाने और…
अमित शाह ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मोदी सरकार ने प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटाने और निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इससे प्याज का निर्यात बढ़ेगा, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने बासमती चावल पर भी एमईपी समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिससे बासमती चावल के उत्पादक किसान इनका निर्यात करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे।
शाह ने कहा, ‘‘साथ ही, मोदी सरकार ने कच्चे पाम, सोया और सूरजमुखी तेलों के आयात पर शुल्क को 12.5 प्रतिशत से 32.5 प्रतिशत बढ़ाने और इनके रिफाइंड तेलों पर शुल्क को 13.75 प्रतिशत से 35.75 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इससे भारत के सोयाबीन के किसानों को उनकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।''
ये भी पढ़ें....
- गर्लफ्रेंड से ज्यादा प्यारी बाइक! शख्स ने केक काट कर मनाया अपनी मोटरसाइकिल का बर्थडे, देखें Video
पुरुषों को अपनी बाइक्स से काफी प्यार होता है। ज्यादातर पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बाइक का ध्यान रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक का जन्मदिन मनाया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी बाइक के टायर पर चाकू बांधकर उससे केक कटवा रहा है।