प. बंगाल में अमित शाह के बाद योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को लैैडिंग की नहीं मिली इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 04:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने राज्य की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली रैलियों के लिए हेलिकॉप्टर उतरने मंजूरी नहीं दी है। अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चुनावी सभा करने मंगलवार को पश्चिम बंगाल जाएंगी।
PunjabKesari
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिए 24 परगना में पांच चुनावी जनसभा प्रस्तावित थीं। लेकिन अंतिम समय में प्रशासन से हेलिकॉप्टर लैडिंग की अनुमति न मिलने के चलते उनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। उनकी जगह स्मति ईरानी चुनावी रैली करेंगीं।
PunjabKesari
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हेलिकॉप्टर को जाधवपुर में उतारने से प्रशासन ने मना कर दिया था, जिसके बाद टीएमसी और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।


भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, जिला अधिकारी रत्नाकर राव, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दलाल बन चुके हैं। चुनाव आयोग पक्षपात कर रही है और टीएमसी की दलाली कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News