केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दतिया स्थित श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली/भोपालः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के दतिया शहर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्री पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाह के साथ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी मंदिर में पूजा की। 

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से झांसी से दतिया पहुंचे और बाद में ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले दिन में शाह उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में हिस्सा लेने झांसी जाने के लिए पहले खजुराहो हवाई अड्डे पहुंचे जहां शर्मा ने उनका स्वागत किया। पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी श्री पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News