पूर्व आर्मी चीफ सुहाग से मिले अमित शाह, राजनीतिक गलियारे में अटकलें शुरू

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज से पार्टी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। शाह ने इन मुहीम की शुरुआत पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर से की। शाह भाजपा का रिपोर्ट कार्ड 'संपर्क फॉर समर्थन' लेकर पूर्व थलसेना प्रमुख के घर गुरुग्राम में गए। सुहाग से मुलाकात के दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार की कामयाबियां उनसे साझा कीं और भाजपा व मोदी सरकार के लिए 2019 में समर्थन भी मांगा। सुहाग के अलावा शाह ने दिल्ली के सैनिक फार्म में कानून विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर पर मुलाकात की। वहीं साह और सुहाग की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें शुरू हो गईं कि क्या पूर्व थलसेना प्रमुख भाजपा के साथ जुड़कर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर अपना भाग्य आजमाएंगे।
PunjabKesari
हालांकि भाजपा ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह मुलाकात 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत थी बस। 'संपर्क फॉर समर्थन' के लिए भाजपा के कई नेता जाने माने लोगों से मुलाकात करेंगे। खुद शाह भी करीब 50 बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पंचायत सदस्यों तक  अगले 15 दिनों के अंदर देशभर में करीब एक लाख लोगों से मुलाकात करेंगे जिनकी अपने क्षेत्रों में खासी पहचान है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News