मनोज कुमार के निधन पर अमित शाह ने व्यक्त किया शोक, कहा- उनकी फिल्में आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। अमित शाह ने कहा कि मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की और भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
Deeply saddened by the demise of distinguished actor Manoj Kumar Ji. He enriched Indian cinema with his phenomenal talent and left a lasting impact on the minds of people by inspiring the flame of patriotism in them. He will live in his immortal legacy and continue to inspire the…
— Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2025
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, “मशहूर अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया और देशभक्ति की भावना से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।” शाह ने कहा कि मनोज कुमार की फिल्में आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने अभिनेता के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया। ममता बनर्जी ने 'एक्स' पर लिखा, “मैं दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती हूं। उनकी देशभक्ति आधारित फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी और ‘भारत कुमार’ के रूप में उन्हें हर दिल में एक खास जगह मिली। उनका निधन सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
बता दें कि मनोज कुमार का शुक्रवार को तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उन्हें देशभक्ति आधारित फिल्मों जैसे 'शहीद', 'उपकार' और 'पूरब और पश्चिम' में उनके अभिनय के लिए ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था।