ट्रैफिक को पीछे छोड़ आगे निकल गई उड़ने वाली कार, टेस्टिंग वीडियो आया सामने... शुरू हुई बुकिंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने एक नई तकनीकी उपलब्धि हासिल की है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस कंपनी ने एक ऐसी उड़ने वाली कार बनाई है, जो अब तक सिर्फ फिल्मों में ही देखी जाती थी। एलेफ एयरोनॉटिक्स ने हाल ही में इस कार की टेस्टिंग का वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कार सड़क पर चलने के बाद हवा में उड़ने में सक्षम है, और इसे कंपनी के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

कैसे काम करती है यह उड़ने वाली कार?
कैलिफोर्निया की एक सुरक्षित और बंद सड़क पर इस कार की टेस्टिंग की गई। पहले यह काले रंग का प्रोटोटाइप कार की तरह सड़क पर चला, और फिर अचानक हवा में उड़ने लगा। इसके बाद यह कार सामने खड़ी अन्य कारों के ऊपर से निकल गई। खास बात यह है कि इस कार को उड़ान भरने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं पड़ी। यह पहली बार था जब एक रोडस्टर ने सीधे ऊपर की ओर उड़ान भरी।
PunjabKesari
कंपनी के सीईओ का बयान
एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, “यह एक कार का पहला सार्वजनिक वीडियो है जो सड़क पर चलने के बाद उड़ान भरती है।” यह कार एलेफ मॉडल जीरो का एक हल्का संस्करण है, जिसके बाद कंपनी ने इसका कमर्शियल मॉडल तैयार किया है।
 

कार में बैठ सकते हैं 2 लोग
इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं और इसकी उड़ान रेंज 110 मील है, जबकि सड़क पर इसकी ड्राइविंग रेंज 200 मील होगी। खास बात यह है कि यह कार ऑटोपायलट मोड में भी उड़ान भर सकती है। इस कार में आठ घूमने वाले रोटर लगे हैं जो इसे उड़ान भरने में मदद करते हैं, जबकि सड़क पर चलने के लिए इसके पहियों के अंदर चार छोटे इंजन लगे हैं। इस कार की अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है।
PunjabKesari
बुकिंग और कीमत
अगर आप इस उड़ने वाली कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपको केवल 13,000 रुपए जमा करके इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। हालांकि, इसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। अब तक कंपनी को 3,300 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, और यह कार आने वाले समय में उपलब्ध हो सकती है। एलेफ एयरोनॉटिक्स की उड़ने वाली कार निश्चित ही भविष्य की तकनीकी प्रगति का उदाहरण है, जो आने वाले समय में परिवहन के तरीके को पूरी तरह से बदल सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News