Airlines Flight 954: 30 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान से आने लगी रहस्यमयी आवाजें, यात्रियों और क्रू मेंबर्स में दहशत, करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 954 में एक अजीब घटना हुई, जिसने यात्रियों और चालक दल में दहशत फैला दी। 31 अक्टूबर को विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे कार्गो होल्ड से आ रही रहस्यमयी आवाजों के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। ये आवाजें ऐसी प्रतीत हो रही थीं जैसे कोई व्यक्ति कार्गो क्षेत्र के अंदर से बोल रहा हो, जिससे यात्रियों और चालक दल के बीच तनाव बढ़ गया।

विमान में हुई आपातकालीन लैंडिंग
फ्लाइट 954 को 30,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही कार्गो से आ रही इन असामान्य आवाजों ने सभी को चौंका दिया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तुरंत ब्यूनस आयर्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौटने का निर्णय लिया और आपातकालीन लैंडिंग करवाई।

सुरक्षा बलों ने की तलाशी
लैंडिंग के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों और हथियारों से लैस विशेष टीमों ने विमान को घेर लिया और कार्गो होल्ड की गहन तलाशी ली। जांच में यह अनुमान लगाया गया कि शायद कोई व्यक्ति गलती से कार्गो क्षेत्र में बंद हो गया होगा। हालांकि, कई घंटों की जांच के बावजूद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिससे रहस्यमयी आवाजों का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका।

एयरलाइन का स्पष्टीकरण
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में इन सभी अटकलों को खारिज किया और इसे एक तकनीकी समस्या बताया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एयरलाइन ने स्पष्ट किया, "कार्गो में किसी व्यक्ति के होने की रिपोर्ट सटीक नहीं है। पूरी जांच के बाद कोई भी असामान्य स्थिति नहीं पाई गई। यात्री जल्द ही अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे।"

हालांकि एयरलाइन के बयान के बाद भी रहस्यमयी आवाजों को लेकर यात्रियों में जिज्ञासा बनी हुई है। इस घटना पर अभी भी जांच जारी है, और यात्रियों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर ये आवाजें कहां से आ रही थीं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News