इस कंपनी का धांसू प्लान: मात्र इतने रुपये में मिल रही 5 महीनों की Validity, Unlimited डेटा और कॉलिंग

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी और बेहतरीन बेनेफिट्स चाहते हैं तो BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है। BSNL अपने ग्राहकों को कम कीमत में लंबी वैधता (validity) और बढ़िया सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है। आज हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह सिर्फ ₹397 में 150 दिनों (5 महीने) की वैलिडिटी देता है। अगर आप बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही हो सकता है।

BSNL ₹397 का प्लान: क्या-क्या मिलेगा?

BSNL का यह प्लान ₹397 में 150 दिनों (5 महीने) की वैलिडिटी के साथ आता है।

➤ लंबी वैलिडिटी – 150 दिन यानी अगर आप आज रिचार्ज करते हैं तो अगस्त तक रिचार्ज की टेंशन नहीं।
➤ अनलिमिटेड कॉलिंग – पहले 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग।
➤ डेली 2GB डेटा – 30 दिनों तक हर दिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा।
➤ 100 SMS प्रति दिन – 30 दिनों तक हर दिन 100 फ्री SMS मिलेंगे।
➤ 30 दिन बाद भी आपका सिम एक्टिव रहेगा लेकिन डेटा और कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: Moon Mission: चांद की सतह पर ब्लू घोस्ट का सफल मिशन, निजी कंपनियों का अंतरिक्ष में नया कदम

 

मतलब ₹397 में आपका सिम पूरे 5 महीने तक एक्टिव रहेगा और पहले 30 दिन तक डेटा, कॉलिंग और SMS फ्री मिलेंगे।

BSNL का ₹1,515 वाला प्लान: पूरे 1 साल की वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा

अगर आपको लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा चाहिए तो BSNL का ₹1,515 का डेटा पैक भी एक अच्छा विकल्प है।

➤ 365 दिनों (1 साल) की वैलिडिटी।
➤ रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा।
➤ यह केवल डेटा पैक है इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय जवान के प्यार में पागल हुई Pakistani युवती, मोहब्बत के लिए पार की सीमा और फिर जो हुआ...

 

यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।

BSNL का यह प्लान क्यों बेस्ट है?

➤ कम दाम में ज्यादा बेनेफिट्स – ₹400 से भी कम में 5 महीने की वैलिडिटी।
➤ बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म – एक बार रिचार्ज कर 5 महीने के लिए निश्चिंत रहें।
➤ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा – पहले 30 दिन तक रोज़ 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग।
➤ बजट फ्रेंडली ऑप्शन – दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता और किफायती।

अगर आप कम पैसों में ज्यादा वैलिडिटी और बेहतरीन सुविधाएं चाहते हैं तो BSNL का ₹397 और ₹1,515 वाला प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News