दिल का दौरा पडऩे से अमरनाथ यात्री की मौत, अभी तक का आंकड़ा हुआ 24

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 02:23 PM (IST)

श्रीनगर : बाबा भोले नाथ की पवित्र गुफा और हिमलिंग के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मंगलवार को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। इसी के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से अभी तक मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। मंगलवार को जिस श्रद्धालु की मौत हुई वह महाराष्ट्र का था और उसका नाम पंकज गुलाम तांबोले था। 41 वर्ष के तांबोले को यात्रा मार्ग अचानक से सीने में दर्द की शिकायत हुई। उसके साथियों ने उसे निकट के मेडिकल कैंप पहुंचाया, यहां से उसे शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा श्रीनगर भेज दिया गया पर वह चल बसा।


यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और अभी तक दिल का दौरा पडऩे से 24 यात्रियों की मौत हो चुकी है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड बार-बार यात्रियों से आग्रह कर रहा है कि अगर किसी को दिल संबंधी समस्या है तो वह यात्रा न करें। वहीं यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी अनिवार्य किया गया है। बोर्ड द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं भी जारी की जा रही हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News