अमरनाथ यात्रा सुचारु रूप से जारी, 30वें दिन 1,571 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 04:36 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में कल 1,571 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग दर्शन किये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के 30वें दिन 1,571 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। 29 जून को शुरु हुई इस यात्रा के दौरान अब तक 2,51,326 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की। उन्होंने बताया कि आकाश में बादल छाया हुआ है और यात्रा मार्ग के कई इलाकों में बारिश हुई है। यात्रा सुचारू रूप से जारी है।

उन्होंने कहा कि बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से आज सुबह यात्रियों का नया जत्था यात्रा के हिमशिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हुआ। बालटाल से पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालु का दोपहर तक बाबा बर्फानी का दर्शन करने का अनुमान है। इस बीच जम्मू से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भगवती नगर स्थित आधार शिविर से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था बालटाल और नुनवान पहलगाम के लिए रवाना हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News