अमरनाथ आतंकी हमला: बच सकती थी श्रद्घालुओं की जान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्री कल के आतंकवादी हमले से बच सकते थे अगर टायर पंक्चर होने के कारण उनकी बस नहीं रूकती। यह बात आज अधिकारियों ने कही। अधिकारियों ने बताया कि 60 यात्रियों के साथ बस ने श्रीनगर से शाम 5 बजे यात्रा शुरू की थी और शाम 7 बजे से पहले सौ किलोमीटर की यात्रा कर उसे जम्मू पहुंचना था। बहरहाल चालक को राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर संगम के पास बस के टायर के पंक्चर होने का पता चला जिसके बाद उसने टायर बदलने के लिए सड़क पर बस रोका।

मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने किया था हमला
टायर पंक्चर होने के कारण उनकी यात्रा में करीब एक घंटे विलंब हुआ जिससे शाम 7 बजे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा खतरा पैदा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल अमरनाथ यात्रियों के लिए सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहरा देते हैं क्योंकि श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने वाले वाहनों के आवागमन के लिए निश्चित समय सीमा है। मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों की 2 टीमों ने खानबल के पास बस पर हमला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News