कैशलेस को समझाने के लिए हो महिलाओं की नियुक्ति,अधिकारियों से नहीं चलेगा काम: अमर सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस डिजिटल पेमेंट के सिस्टम को लेकर समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने सवाल उठाए हैं। सिंह ने कहा कि भारत को कैशलेस करना थोड़ा मुश्किल है यहां अमेरिका और सिंगापुर जैसा सिस्टम नहीं है जहां बार और कसीनों में भी कार्ड चलते हैं। सिंह ने कहा कि मोदी ने इस फैसले को लेकर शेर की सवारी की है, अभी तो 30 दिन बीते है हम 50 दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें कुछ कह सकते हैं।

अमर सिंह ने कहा कि राजनीति में लगने वाले धन की जांच होनी चाहिए, चुनाव आयोग को इस मामले में देखना चाहिए। वहीं सिंह ने कहा कि कैशलेस के बारे में समझाने के लिए महिलाओं की भी नियुक्ति होनी चाहिए, सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारियों से काम नहीं चलेगा। सिंह ने कहा कि हमारे पास तो ब्लैक कार्ड है ऐसा ही कार्ड अरुण जेटली के पास भी है, हम इस कार्ड का प्रयोग कहीं भी कर सकते है। बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों कैशलैस पर जोर दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News