LIVE मैच में कप्तान से भिड़ा ये पेसर, अगली बॉल पर बल्लेबाज को किया आउट... फिर छोड़ दिया मैदान (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में एक अजीब घटना घटी, जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और कप्तान शाई होप के बीच मैदान पर झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद जोसेफ ने मैच के बीच में ही मैदान छोड़ दिया, लेकिन कुछ समय बाद वह वापसी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच की शुरुआत और झगड़ा
यह घटना पारी की शुरुआत में घटी जब अल्जारी जोसेफ ने अपना दूसरा ओवर फेंका। जोसेफ को कप्तान शाई होप का फील्ड प्लेसमेंट पसंद नहीं आया, खासकर स्लिप फील्ड के बारे में वह असहमत थे। जोसेफ ने कप्तान से फील्ड बदलने को कहा, लेकिन होप ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद जोसेफ गुस्से में आ गए और बिना कप्तान से बात किए मैदान छोड़कर बाहर चले गए।
 

जोसेफ ने लिया विकेट, फिर मैदान छोड़ा
जोसेफ ने झगड़े के बावजूद अपनी गेंदबाजी जारी रखी और ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स को आउट किया। हालांकि, विकेट लेने के बाद उन्होंने जश्न मनाने के बजाय बिना किसी बातचीत के मैदान छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने बाहर जाकर जोसेफ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह डगआउट में बैठ गए। कुछ देर बाद जोसेफ वापस मैदान पर लौटे और 12वें ओवर से गेंदबाजी की।

मैच का नतीजा
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। इसके जवाब में, वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग (102*) और कीसी कार्टी (128*) के नाबाद शतकों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर 7 ओवर पहले ही मैच जीत लिया।
PunjabKesari
जोसेफ का प्रदर्शन
जोसेफ ने इस मैच में 10 ओवर में 45 रन दिए और 2 विकेट लिए। उनके साथी गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने क्रमशः 2 और 1 विकेट लिए। यह घटना दर्शाती है कि क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तनाव कभी-कभी खेल के माहौल को प्रभावित कर सकता है, लेकिन जोसेफ ने अपनी वापसी से साबित किया कि उनकी टीम के लिए उनका योगदान बहुत अहम था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News