IND vs PAK मैच देखने वाले सभी लोग देशद्रोही हैं, एशिया कप को लेकर भड़के...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा- "जिन लोगों ने यह मैच देखा, वे देशद्रोही हैं।" उद्धव का कहना है कि उन्होंने एक देशभक्त के तौर पर यह मैच नहीं देखा। उनके इस बयान ने देशभक्ति को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
मैच को लेकर गरमाई राजनीति
पहलगाम हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। ऐसे में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के शेड्यूल पर ही विरोध शुरू हो गया था। विपक्षी दलों ने इसके बायकॉट की मांग की थी। ठाकरे का कहना है कि देशभक्ति सिर्फ मैच देखने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि सही समय पर देशहित में सक्रिय होना ही सच्ची देशभक्ति है।
किसानों और बाढ़ पर सरकार को घेरा
उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार को किसानों और बाढ़ प्रबंधन पर भी घेरा। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के पास महाराष्ट्र को बाढ़ से बचाने की कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के मुद्दों की जगह अपनी ब्रांडिंग में लगी हुई है। साथ ही उनका दावा है कि सरकार में अजित पवार अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं।
"महाराष्ट्र को नजरअंदाज कर रहा है केंद्र"
ठाकरे ने केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र संकट में है, लेकिन प्रधानमंत्री का ध्यान सिर्फ बिहार चुनावों पर है। उद्धव ने तंज कसते हुए कहा—"बिहार में हर महिला को 10,000 रुपये देने की घोषणा हो रही है, लेकिन महाराष्ट्र को संकट के समय अनदेखा किया जा रहा है। यह राज्य के साथ अन्याय है।"