दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आज बंद रहेंगे सभी मार्केट
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 03:32 AM (IST)

नई दिल्लीः कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) ने दिल्ली के सभी व्यापारियों को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में रविवार को परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान करने की अपील की है। कैट ने शनिवार को कहा कि रविवार को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में मतदान को देखते हुए दिल्ली के सभी बाज़ार बंद रहेंगे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘पहले की तरह मतदान के दिन चार दिसंबर को दिल्ली के सभी बाज़ार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, लघु उद्योग आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे ताकि व्यापारी, उनके कर्मचारी, ग्राहक एवं व्यापार से जुड़े अन्य लोग बिना किसी रुकावट के मतदान में भाग ले सकें।''
खंडेलवाल ने दिल्ली के सभी व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है की सभी माकेर्ट एसोसिएशन अपनी माकेर्ट के सदस्यों को यह सूचना अवश्य कर दें और यह भी पुरज़ोर आग्रह करें कि कल सभी व्यापारी अपने परिवार सहित समय से मतदान अवश्य करें, वहीं व्यापारियों के कर्मचारी भी दिन में सबसे पहले मतदान करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज

अदालत के साक्ष्य कक्ष से नकद और सोना चुराने का आरोपी वकील गिरफ्तार