भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज खुलेंगे भगवान जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 06:29 AM (IST)
पुरीः ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के अधिकारी शनिवार से भक्तों को 12वीं सदी के मंदिर में सभी चार द्वारों से प्रवेश की अनुमति देंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कार्तिक माह के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने उन्हें केवल सिंहद्वार (पूर्वी द्वार) से प्रवेश की अनुमति दी थी।
एक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को कार्तिक माह की समाप्ति के साथ ही प्रतिबंध हटा लिये गए हैं। अब श्रद्धालु शनिवार से सभी चार द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे, क्योंकि कार्तिक माह पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने की संभावना है।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार से भक्त सभी द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन सिंह द्वार (पूर्व) से वापस नहीं आ सकेंगे। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने एक बयान में कहा कि वे तीन अन्य द्वारों से मंदिर से बाहर निकल सकते हैं।