कई राज्यों में मंडराया 'जीका वायरस' का खतरा, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में खतरनाक जीका वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 12 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने जीका विषाणु पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिशा-निर्देशों को लागू करने को कहा। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यों से जीका पर रोक लगाने के लिए वेक्टर (रोगाणुवाहक) नियंत्रण रणनीति को अपनाने में तेजी लाने को कहा गया है। इनमें लार्वा को खत्म करना, दवा के धुएं का छिड़काव और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिशा-निर्देशों का पालन करना शामिल है। 

PunjabKesari
जीका के लक्षण

  • हलका बुखार, बेचैनी, शरीर में लाल चकते और आंखें लाल हो जाती हैं।
  • इसके आम लक्षण डेंगू बुखार की ही तरह होते हैं।
  • जैसे थकान, बुखार, लाल आंखें, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और शरीर पर लाल चकत्ते। 
  • इसके शिकार कुछ ही मरीज को एडमिट करने की नौबत आती है। 
     

PunjabKesari
कैसे करें बचाव

  • घर में मच्छर न पनपने दें।
  • रात में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।  
  • घर में कहीं भी पानी को ठहरने न दें।
  • आस-पास साफ-सफाई रखें ।
  • मच्छरों को मारने वाली चीजों का न करें इस्तेमाल 
  • खून को जांचे बिना शरीर में नहीं चढ़वाएं। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News