'सेहत से बड़ा कोई धन नहीं,' धनतेरस के मौके पर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की फिटनेस नसीहत का किया जिक्र

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने काम के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने-जाते हैं। अब धनतेरस के मौके पर एक्टर ने फैंस से फिट रहने की अपील की है और साथ ही धनतेरस की बधाई भी दी है। हाल में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' में देशवासियों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था। अक्षय ने पीएम मोदी की बात पर अमल करने के लिए कहा है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने X पर लिखा- सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश-मेरे लिए साल के हर दिन फिटनेस के दिन होते हैं। कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं। ये इनक्रेडिबल है कि हमारे देश के कैप्टन हमें फिटनेस को जिंदगी का एक तरीका बनाने का आग्रह कर रहे हैं। खुद एग्जांपल सेट कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी की ये बात सुनिए और इस पर अमल कीजिए। आज धनतेरस है। हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं है। हैप्पी धनतेरस। फैंस एक्टर की इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।

बता दें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में फिटनेस के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन फिटनेस के प्रति जुनून को किसी भी मौसम से फर्क नहीं पड़ता, जिसे फिट रहने की आदत होती है, वह सर्दी, गर्मी या बरसात की परवाह नहीं करता। मुझे खुशी है कि भारत में लोग अब फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैं। आप देख सकते हैं कि आसपास के पार्कों में लोगों की संख्या बढ़ रही है।"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News