TMC की शहीद दिवस रैली आज, अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 05:31 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके करीबी सहयोगी एवं ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के रविवार को यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शहीद दिवस रैली में शामिल होने की संभावना है।रविवार को होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा ले रही ममता ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि यह आयोजन महज एक राजनीतिक सभा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बंगाल का सम्मान करना, उसकी गरिमा और देश की रक्षा करना है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मौसम ठीक रहा तो अखिलेश (यादव) भी इसमें शामिल होंगे। मैंने उन्हें आमंत्रित किया है, क्योंकि हम हर साल अपने दोस्तों को इस रैली में आमंत्रित करते हैं।'' ममता ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया है।'' 

रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलने की उम्मीद जताते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने 15 दिन पहले रेलवे से अनुरोध किया था कि वह सुनिश्चित करे कि रेलगाड़ियां रद्द न हों। भीड़ का प्रबंधन करना और रेलगाड़ियों का कुशलतापूर्वक संचालन करना उनका कर्तव्य है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News